मप्र0 सिंगरोलो, दुद्धीचुआ कोयला खदान में बोलेरो-वाटर टैंकर में बोल्रेरो छति ग्रस्त*
मप्र0 सिंगरोलो,
दुद्धीचुआ कोयला खदान में बोलेरो-वाटर टैंकर मे टक्कर,
*आए दिन हो रहे खदान में हादसे, सुरक्षा नियमों की अनदेखी का आरोप*
सिंगरौली। प्राप्त जानकारी के अनुसार एनसीएल के दुद्धीचुआ परियोजना में रविवार शाम बोलेरो और वॉटर टैंकर में जोरदार भिड़ंत हो गई है। जिससे बोलेरो चालक शिवधारी को गंभीर चोटें आई हैं उपचार के लिए घायल को नेहरू अस्पताल लाया गया है बोलेरो चालक की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
कोल डंपिंग क्षेत्र में वाटर टैंकर,पानी का छिड़काव कर रहा था जहां वाटर टैंकर बैक करते हुए अचानक एनसीएल की बोलेरो टैंकर की चपेट में आ गई जब तक वाटर टैंकर चालक कुछ समझ पाता आधी बोलेरो टैंकर के नीचे दबकर चकनाचूर हो चुकी थी और बोलेरो चालक एनसीएल कर्मी शिवधारी गंभीर रूप से चोटिल हो चुका था।
मौके पर मौजूद श्रमिको ने बोलेरो के केबिन में फसे चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और नेहरू चिकित्सालय भर्ती कराया खबर लिखे जाने तक भारी संख्या में श्रमिक अस्पताल के बाहर खड़े थे और बोलेरो चालक शिवधारी की स्थिति नाजुक बनी हुई है।