मध्यप्रदेशसिंगरौली

मध्यप्रदेश। पन्ना। एसपी को सांप ने डस लिया, जूते में छुपा बैठा

मनीष कुमार पांडेय, मप्र0

मध्यप्रदेश। पन्ना। एसपी को सांप ने डस लिया, जूते में छुपा बैठा
खबर आ रही है कि मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री मयंक अवस्थी को सांप ने डस लिया है। श्री मयंक अवस्थी का इलाज जबलपुर में चल रहा है। बताया गया है कि सांप उनके जूते में छुप कर बैठा हुआ था। जैसे ही उन्होंने पहनने के लिए जूता उठाया, सांप ने उनके हाथ में डस लिया। डॉक्टरों का कहना है कि श्री मयंक अवस्थी आईपीएस खतरे से बाहर है, जल्द ही अपनी ड्यूटी पर उपस्थित होंगे।

पूरे घटनाक्रम के संबंध में बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी दिनांक 10 अगस्त दोपहर 12 : 45 मिनट पर अपने बंगले से ऑफिस जाने के लिए तैयार होकर बाहर निकले और जूता पहनने के लिए उन्होने मोजे पहनें तथा जैसे ही जूते के अंदर उन्होने अपना दाहिना हांथ डाला तो उन्हे जूते के अंदर गुल-गुल होने का एहसास हुआ तो तत्काल उन्होने अपना हांथ बाहर निकाला और जूते को झटका तो एक सांप निकला।

जिसकी जानकारी तत्काल ही अपनी धर्मपत्नि को दी जिस पर उन्होने दाहिने हांथ की ऊंगली को रस्सी से बांध दिया तथा जिला चिकित्सालय पन्ना में जानकारी दी गई। जिसके बाद जांच के लिए सिविल सर्जन डॉ. उपाध्याय पहुंचे। करीब 01 घण्टे के बाद पुलिस अधीक्षक एहतियातन सुरक्षा की दृष्टि से इलाज जांच के लिए जबलपुर चले गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button