सिंगरौली,दो अलग-अलग गंभीर प्रकरणों में फरार दो महिला एक पुरुष आरोपी गिरफ्तार
मनीष कुमार पांडेय
सिंगरौली,दो अलग-अलग गंभीर प्रकरणों में फरार दो महिला एक पुरुष आरोपी गिरफ्तार
सिंगरौली-मोरवा 19 मार्च को डायल 100 में सूचना प्राप्त हुई की अनारकली बैगा को उसके पड़ोसियों ने जिसमें 4 लोग थे लाठी एवं हाथ से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई है इस पर तत्काल पीड़िता को लाकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया तथा आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 155 धारा 294 323 324 326 506 34 भा द वि कायम कर तीन लोगों को उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया किंतु एक महिला आरोपी लगातार फरार चल रही थी जिसे आज गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया
एक अन्य प्रकरण में दिनांक 11/07/20 को एक महिला नित्या प्रजापति उम्र 28 वर्ष ने अपने ससुराल के कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली इस सूचना पर थाना मोरवा में मर्ग क्रमांक42/20 कायम कर जांच में लिया गया जांच उपरांत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिंगरौली द्वारा पाया गया कि मृतिका को उसका पति अयोध्या प्रसाद प्रजापति व उसकी सौतेली सास उर्मिला प्रजापति द्वारा घरेलू विवाद कर प्रताड़ित किया जाता था साथ ही दहेज की मांग की जाती थी जिस पर मृतिका ने आत्महत्या कर ली दोनों पति एवं पास के खिलाफ थाना मोरवा में अपराध क्रमांक 364/20 धारा 306,498ए,34 भा द वि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बैढ़न पेश किया जा रहा है
*कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के निर्देश पर थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी के साथ उप निरीक्षक विनय शुक्ला,रूपा अग्निहोत्री सउनि० शिवनाथ प्रजापति प्रधान आरक्षक डीएन सिंह, अरविंद चौबै,जयराम गुप्ता,आरक्षक राम नरेश प्रजापति, मंगलेश सिंह, औरस गुर्जर, महिला आरक्षक पूजा त्रिपाठी, ज्योति पांडे शामिल थे।*