मध्यप्रदेशसिंगरौली

मप्र,सिंगरौली, मोरवा ने दो शातिर चोर गिरफ्तार चोरी गया कीमती सामान बरामद किया

मनीष कुमार पांडेय,

मप्र, सिंगरौली ,मोरवा,ने
दो शातिर चोर गिरफ्तार चोरी गया कीमती सामान बरामदमध्यप्रदेश। सिंगरौली। मोरवा।
*दो शातिर चोर गिरफ्तार चोरी गया कीमती सामान बरामद*
सिंगरौली-प्रार्थी अमरजीत ने थाना मोरवा मे रिपोर्ट दर्ज कराई की 7 अगस्त की रात्रि में उसके फार्म हाउस के कमरे में रखा एक समर्सिबल पंप स्टार्टर व केबल तार अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गया है जिस पर थाना प्रभारी मोरवा द्वारा तत्काल अपराध क्रमांक 365/ 20 धारा 457 380 भा द वि कायम कर आरोपियों की तलाश की जाने लगी तथा आसपास के मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर संदिग्धों की पहचान की गई जिसमें चोरी गए स्थल के समीप ही रहने वाले केसरी प्रसाद बसोर व दीपक बसोर से सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने अपराध करना कबूल किया वह चोरी का सामान अपने घर से बरामद करवाया दोनों को गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय बैढ़न पेश किया जा रहा है
*उपरोक्त कार्रवाई से खुश और होकर प्रार्थी द्वारा उप निरीक्षक विनय शुक्ला व उनकी टीम को 11 सो रुपए नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया एवं पूरी टीम की प्रशंसा की उपरोक्त टीम में विनय शुक्ला के साथ प्रधान आरक्षक राजेश द्विवेदी अजीत सिंह आरक्षक राजा ठाकुर राहुल सिंह चौहान सुनील मिश्रा सुबोध सिंह शामिल थे*
सिंगरौली-प्रार्थी अमरजीत ने थाना मोरवा मे रिपोर्ट दर्ज कराई की 7 अगस्त की रात्रि में उसके फार्म हाउस के कमरे में रखा एक समर्सिबल पंप स्टार्टर व केबल तार अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गया है जिस पर थाना प्रभारी मोरवा द्वारा तत्काल अपराध क्रमांक 365/ 20 धारा 457 380 भा द वि कायम कर आरोपियों की तलाश की जाने लगी तथा आसपास के मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर संदिग्धों की पहचान की गई जिसमें चोरी गए स्थल के समीप ही रहने वाले केसरी प्रसाद बसोर व दीपक बसोर से सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने अपराध करना कबूल किया वह चोरी का सामान अपने घर से बरामद करवाया दोनों को गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय बैढ़न पेश किया जा रहा है
*उपरोक्त कार्रवाई से खुश और होकर प्रार्थी द्वारा उप निरीक्षक विनय शुक्ला व उनकी टीम को 11 सो रुपए नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया एवं पूरी टीम की प्रशंसा की उपरोक्त टीम में विनय शुक्ला के साथ प्रधान आरक्षक राजेश द्विवेदी अजीत सिंह आरक्षक राजा ठाकुर राहुल सिंह चौहान सुनील मिश्रा सुबोध सिंह शामिल थे*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button