एमपी, सिंगरौली जिले के ,माड़ा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई हत्या

अजयन्त कुमार सिंह की रिपोर्ट
एमपी, सिंगरौली जिले के ,माड़ा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई हत्या बताते चलें कि
– माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमिलवान में उस समय सनसनी फैल गयी जब एक व्यक्ति की दिनदहाडे हत्या कर दी गयी,और पुलिस लगभग 3 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची।
बताया जाता है कि मृतक *रामानुग्रह प्रजापति* जो कि 15 अगस्त को जेल से छूट कर आया था, और वह गाँव में ही कहीं से घूम कर आ रहा था और पप्पू खैरवार ने अचानक से उसके ऊपर हमला कर दिया।
हमले की वजह साफ नहीं हो पाई है बताया जाता है कि अमिलवान शासकीय स्कूल के पास *पप्पू खैरवार* लगभग शाम 5 बजे के करीब रामानुग्रह प्रजापति पर मोटे डंडे से उसके सर के ऊपर तीन-चार वार कर दिया जिससे रामानुग्रह प्रजापति सड़क पर गिर गया, और बेहोश हो गया।
ग्रामीणों ने तत्काल बीच बचाव किया और डायल 100 को तत्काल सूचना दी, परंतु डायल हंड्रेड तुरंत आने का आश्वासन देकर 3 घंटे बाद लगभग 8:00 बजे रात्रि घटनास्थल पर पहुंची, तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
जब डायल 100 घटनास्थल पर पहुँची तो ग्रामीणों ने जम कर विरोध भी किया।
पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
*अगर मृतक को समय पर उपचार मिल जाता तो शायद यह अनहोनी ना होती।*
बताया जाता है कि मृतक के परिवार जन कहीं और रहते हैं वह यहां पर अकेला ही आया था।