खुटार पुलिस ने बका लहराते हुए व्यक्ति को किया गिरफतार
अजयन्त कुमार सिंह ,सिंगरौली, मप्र0
बैढ़न कोतवाली थाना के अंतर्गत खुटार पुलिस ने बका लहराते हुए व्यक्ति पर कार्यवाही किया पुलिस अधीक्षक सिंगरौली – तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देश पर कोतवाली टीआई अरुण पांडेय के निर्देशन में खुटार चौकी प्रभारी नीरज सिंह को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि एक व्यक्ति बका लहराते हुए परसोना बाजार में दिखाई दे रहा है
फिर खुटार चौकी प्रभारी नीरज सिंह ने एक टीम तैनात कर परसोना में बका लहराते हुए व्यक्ति को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया
आपको बता दे कि आज परसौना बाजार में एक युवक राजेन्द्र दुबे पिता स्व०बच्चन राम दुबे ग्राम देवरी के बका लहराने की सूचना पर चौकी खुटार की पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया यूवक को न्यायालय पेश किया गया
।उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नीरज सिंह चौहान प्रधान आरक्षक – इंद्रभान सिंह , सन्तोष बैस , आरक्षक – पुष्कर पोरवाल , मुनेंद्र मिश्रा एवं महिला आरक्षक वर्षा पांडेय का सराहनीय कार्य रहा।