16 वर्ष पुरानी चोरी के प्रकरण में फरार चल रहे स्थानीय वारंटी खुटार से हुआ गिरफ्तार
वली अहमद सिद्दीकी। सिंगरौली
मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी से
अपराधियों में मचा हड़कम्प
मोरवा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से अपराधियो मेंं दहशत का माहौल,
16 वर्ष पुरानी चोरी के प्रकरण में फरार चल रहे स्थानीय वारंटी खुटार से हुआ गिरफ्तार
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक महोदय तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा चलाए जा रहे फरार आरोपी वारंटीओं के खिलाफ अभियान के तहत मोरवा थाना प्रभारी श्री मनीष त्रिपाठी द्वारा लगातार कारवाही की जा रही है वर्ष 2004 के चोरी के प्रकरण में फरार चल रहे स्थानीय वारंटी को मोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया
दिनांक 09.09.2004 को सुरक्षा अधिकारी इन सीरियल विजय शंकर झा निवासी जयंत द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायें की रात्रि में एक जीप से तीन व्यक्ति खदान में20000/- रुपए कीमत सामान चुरा कर ले गए हैं जिस पर थाना मोरवा में अपराध क्रमांक 177/2004 धारा 379 ता. हि. अज्ञात तीनों चोरी के खिलाफ कायम कर जीप चालक छोटे लाल पाल सहित अजीत सिंह निवासी सरगुजा व राकेश कुमार निवासी गोल मार्केट को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था जहां से तीनों जमानत पर छूटने के बाद से छोटे लाल पाल निवासी मुनव्वर लगातार पेशी मेंअनुपस्थित रहने पर तथा वारंट निकलने पर ही पकड़ने नहीं आ रहा था जिस पर आज मोरवा प्रभारी श्री मनीष त्रिपाठी द्वारा एक टीम गठित कर मुखबिर द्वारा सूचना मिला की कई दिनों से फरार अपराधी परसोना चौराहे पर आरोपी घूम रहा है मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने तत्काल एक टीम तैयार कर भेज दिया गया अपराधी को परसोना चौराहे से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया
उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक डी.एन.सिंह. राज्यवर्धन सिंह परिहार आरक्षक संजय सिंह परिहार राकेश यादव महिला आरक्षक पूजा त्रिपाठी का सराहनीय योगदान रहा/