
सिंगरौली/मध्यप्रदेश।
संजय टाइगर रिजर्व एरिया के वन परिक्षेत्र पोड़ी अंतर्गत चंदनिया टोला में तेंदुए के हमले से 7 वर्षीय बालक की मृत्यु पर कलेक्टर श्री साकेत मालवीय ने चंदनिया पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। उनके साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राहुल धोटे, उपसंचालक संजय टाइगर रिजर्व श्री हरिओम शर्मा भी उपस्थित रहे।
मृतक के परिजनों को प्रशासन द्वारा 15 हजार रुपये की तात्कालिक राहत सहायता तथा वन विभाग के द्वारा 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। कलेक्टर श्री मालवीय द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों की सुरक्षा के दृष्टिगत कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।