छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम हुआ सम्पन्न-रवि प्रकाश त्रिपाठी
छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम हुआ सम्पन्न-रवि प्रकाश त्रिपाठी
सोनभद्र:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बहुत बधाई देते हुए सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र सभागार में आओ संकल्प ले प्रतिदिन योग करेंगे। मन मे दबी स्वस्थ और सुंदर काया की कल्पना को पूर्ण करे। योग से ही कोरोना को हराया जा सकता है। करो योग, रहो निरोग के तर्ज पर कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
गौरतलब है कि जनपद सोनभद्र के समस्त योग साधक भाई- बहनों को छठवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं, साथ-साथ ढेर सारी बधाई। आप सभी इसी तरह से योग की महिमा को जन-जन तक पहुंचाते रहे यही परम पूज्य स्वामी का उद्देश्य है। कार्यक्रम के अन्त में राष्ट्रीय सूचना एंव मानवाधिकार उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष/पूर्वांचल मीडिया क्लब के जिलाध्यक्ष/अधिवक्ता विवेक कुमार पाण्डेय को सम्मानित किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पतंजलि परिवार राबर्ट्सगंज, पतंजलि परिवार ओबरा, पतंजलि परिवार रेणुकूट, पतंजलि परिवार रेनू सागर, पतंजलि परिवार डाला, पतंजलि परिवार चोपन, पतंजलि परिवार घोरावल, पतंजलि परिवार वैनी, खलियारी तथा जनपद के सभी योग साधक भाई- बहन जो आज अपने परिवार के साथ, योग कक्षा के साथ, सामाजिक संगठनों के साथ योग किए हैं उन सभी को मैं हृदय से नमन वंदन अभिनंदन करता हूं। रवि प्रकाश
जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति सोनभद्र
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2020 इस बार घर पर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सामाजिक संगठनों के साथ सोनभद्र बार सभागार सोनभद्र में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छठें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज पतंजलि परिवार सोनभद्र के तत्वावधान में पूर्वांचल मीडिया क्लब, गायत्री परिवार, अधिवक्ता संघ, यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन, प्राथमिक शिक्षक संघ, एडवोकेट काउंसिल इंडिया सोनभद्र, उत्सव ट्रस्ट सोनभद्र, मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र तथा सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र की सहभागिता से बार सभागार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का आयोजन सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के पूर्व अध्यक्ष प्रभु नारायण पाण्डेय की अध्यक्षता मे किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम प्रकाश त्रिपाठी (राष्ट्रपति पुरस्कार द्वारा सम्मानित) व कृपा नारायण मिश्र (चेयरमैन एल्डर कमेटी सोनभद्र बार) तथा विशिष्ट अतिथि सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पाण्डेय रहे। कार्यक्रम का संचालन नगर के प्रमुख योग शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव व नगर संरक्षक सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्रोच्चारण के साथ प्रारंभ किया गया। उपस्थित सभी योग साधकों को सैनिटाइज कर कक्ष में प्रवेश कराया गया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूर्णतः पालन किया गया। आयुष मंत्रालय द्वारा निर्देशित प्रोटोकॉल के अनुसार ही योगाभ्यास कराया गया और साथ ही उपस्थित लोगों को निरंतर परिवार सहित योग करने व योग का प्रचार- प्रसार करने हेतु शपथ दिलाया गया।
इस अवसर पर पतंजलि योग समिति सोनभद्र के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे, नगर संरक्षक सुरेंद्र त्रिपाठी, जिला संगठन मंत्री किसान सेवा समिति मोहर देव पांडे द्वारा सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पांडे व महामंत्री संजीव कुमार मिश्रा को मास्क भेंट किया गया। उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा सभी संगठनों के साथ-साथ मीडिया के भाइयों को स्मृति चिन्ह तथा कैप देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रमेश राम पाठक, बद्री सिंह पटेल, गायत्री परिवार से
स्वामी अरविंद सिंह, मारवाड़ी युवा मंच से पंकज कनोडिया, एडवोकेट काउंसिल आफ इंडिया से नित्यानंद द्विवेदी, उत्सव ट्रस्ट से आशीष पाठक, सहित चंद्र बहादुर सिंह, शेषमणि तिवारी, वीरेंद्र कुमार चौबे, कमलेश पांडे, लक्ष्मी नारायण पांडे, पीयूष त्रिपाठी, चंद्रकांत मिश्रा, मुनि महेश, रवि पांडे, विवेक पांडे, तेज नारायण मिश्रा, नारायण सिंह, संजय कुमार, बलदाऊ श्रीवास्तव, दीपक सोनी, दीपक केसरी, पन्ना लाल सोनी, राजू सोनी, विनोद कुमार मिश्रा, धनंजय मिश्रा, हरेंद्र तिवारी, हरेंद्र कुमार द्विवेदी, उदय कुमार श्रीवास्तव, अभय नारायण सिंह, विवेक कुमार पांडेय, विनय सिंह, मुनि महेश शुक्ला, पल्लवी बहन सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।