विस्थापितों को नोटिस देने का सिलसिला लगातार जारी ||
( सेराजुल हुदा “क्राइम जासूस”)
अमवार /सोनभद्र | कनहर सिंचाई परियोजना के डूब क्षेत्र के विस्थापितों को सिंचाई विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कोरची गाँव में पुर्नवास पैकेज का लाभ ले चुके 39 लोगों को नोटिस थमायी |
अवर अभियन्ता डीके कौशिक ने कहा कि विस्थापित परिवार स्वेक्षा से अपने मकान को ध्वस्त कर के पुर्नवास कालोनी मे अपने प्लाट पर घर बना कर वहीं निवास करें |
मालूम हो कि डूब क्षेत्र के विस्थापितों को सरकार द्वारा पुर्नवास कालोनी में पहले से प्लाट आवंटित है लेकिन वो अभी भी डूब क्षेत्र मे ही निवास कर रहे हैं जबकि इनको पुर्नवास पैकेज का लाभ भी मिल चुका है |
उन्होंने कहा की विस्थापित परिवार 15 दिनों के अन्दर अपना मकान ध्वस्त कर दें | ऐसा न करने पर बल पुर्वक उनके मकान को ध्वस्त कर दिया जायेगा और इसका खर्च मकान स्वामी से लिया जायेगा | इस मौके पर अवर अभियन्ता डीके कौशिक, मुकेश कुमार, नीरज प्रजापति के साथ हल्का लेखपाल अरूणोदय पाण्डेय मौजूद रहे |