Uncategorized
रेनुकूट चौकी प्रभारी श्री गिरधारी सिंह को रेनुकूट के लोगो ने दी भावभीनी विदाई।
(मोहम्मद शाहेनूर हसन”क्राइम जासूस”)
जनपद सोनभद्र के रेनुकूट चौकी प्रभारी श्री गिरधारी सिंह को उनके गैर जनपद ट्रांसफर के बाद आज उनको रेनुकूट पुलिस चौकी पर क्षेत्राधिकारी श्री विजय शंकर मिश्र के उपस्थिति में भावभीनी विदाई दी गयी ।
इस मौके पर श्री शेख जलाउद्दीन,श्री मस्तराम मिश्रा,श्री कृष्णा उपाध्याय,श्री अशोक सिंह,श्री मोहम्मद शाहेनूर हसन,श्री अमरेन्द्र सिंह,श्री सूरज ओझा ,श्री अल्ताफ,श्री नौशाद,श्री सराफत अली,श्री रिंकू सिंह, श्री रियाज कुरैसी,सोनू यादव आदि लोग उपस्थित थे ।