समाधान दिवस पर एडिशनल एस.पी. ने अनपरा में सुनी जनता का समस्या।

(वली अहमद सिद्दीकी”प्रधान संपादक,क्राइम जासूस”)
अनपरा/सोनभद्र । जनपद सोनभद्र के एडिशनल एस.पी. श्री ओ.पी. सिंह ने अनपरा थाना पर शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में भाग लिया और वहाँ पर पहूचे लोगो के समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया।
उनके द्वारा उनके समक्ष आए भूमि विवाद के संबंद में ग्राउंड जीरो पर पहूच कर विवाद को समझने की कोशिश की।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी पिपरी श्री विजय शंकर मिश्र, थाना प्रभारी श्री विजय प्रताप सिंह उपस्थित रहे । एडिशनल एस.पी. श्री ओ.पी. सिंह द्वारा थाना प्रभारी को समस्याओं व शिकायतों को गंभीरता से लेकर त्वरित निस्तारण कराने को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर अनपरा जन विकास मंच के संयोजक संजीव सिंह संजू ने नव वर्ष के शुभ अवसर पर प्रथम आगमन पर एडिशनल एस.पी. को औडी पहाड़ी हनुमान जी का फोटो फ्रेम के साथ साथ अंग वस्त्र देकर स्वागत किया एवं नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कृष्णा सिंह एवं राजन सिंह मौजूद रहे।