Uncategorized
हॉटशील एरिया का किया निरीक्षण,बढ़ी चौकसी
हॉटशील एरिया का किया निरीक्षण,बढ़ी चौकसी
सोनभद्र:राबर्ट्सगंज के विकास नगर में लेखपाल के पजिटिव मिलने के बाद विकास नगर में बैरियर को हटाने के मामले को अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है। अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए खुद विकास नगर पहुंचे और स्थलीय निरीक्षक करने के बाद पुन: सील करने का निर्देश दिया।
संक्रमित लेखपाल को उपचार के लिए भेजने के बाद क्षेत्र को बांस बल्ली लगाकर सील कर दिया गया था। ताकि बाहरी लोग वहां न जा सके और वहां के वासी भी बाहरी लोगों के संपर्क में न रहे। इसके बाद कई लोगों के स्वैब की जांच कराई गई थी। उक्त एरिया को 14 दिन के लिए सील किया गया था लेकिन उसके पहले कुछ लोगों ने बैरियर तोड़ के हटा दिया था।