कनहर सिंचाई परियोजना का मुख्य अभियंता हर प्रसाद ने किया निरीक्षण

क्राईम जासूस
सेराजुल हुदा
अमवार/सोनभद्र | दुद्धी कस्बे से मात्र 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अमवार में कनहर सिंचाई परियोजना के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण मुख्य अभियंता हर प्रसाद ने आज दोपहर बाद किया | इस दौरान उन्होंने हेड स्लूस , विस्थापित लोगों के रहने के लिए पुर्नवास कॉलोनी व मुख्य बांध में हो रहे कार्यों का टेक्निकली व भौतिक रूप से निरीक्षण किया | मुख्य बांध के डेक स्लैब के कार्य को देखा |और धीमी गति से हो रहे कार्य को देख कर कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि मार्च तक हर हाल में 16 गेटों के ऊपर हो रहे स्लैब निर्माण के कार्यों को पूरा कर लें |मुख्य अभियन्ता ने बताया परियोजना निर्माण के लिए धन का अभाव नहीं है कार्यदायी संस्था काम में तेजी लाए ताकि समय पर निर्माण कार्य पूरा हो सके | 16 गेटों पर स्लैब निर्माण के बाद गेट लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा | बांयी तरफ से रॉकफिल डैम का कार्य बरसात के बाद शुरू करने का निर्देश दिया गया | इस दौरान अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार, सीमांत कुमार, अधिशासी अभियंता विनोद कुमार ,वीर बहादुर, सैयद मैनुद्दीन ,सहायक अभियंता रवि श्रीवास्तव, राजकुमार जयसवाल, त्रिलोकी झा, नंदलाल ,डीके कौशिक ,उदय भास्कर ,डीजीएम वर्मा सहित कार्यदायी संस्था के लोग उपस्थित थे |