Uncategorized
मकर संक्रांति के दिन मूर्धवा में खिचड़ी खिलाना का आयोजन ।

(अनमोल सिंह”क्राइम जासूस”)
मुर्धवा /सोनभद्र। मूर्धवा में आज मकर संक्रांति के दिन दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर परिसर खाड़पथर में सुंदरकांड संपन्न हुआ ।उसके उपरांत खिचड़ी का भोग लगाकर मूर्धवा मोड़ पर खिचड़ी वितरण का कार्य सुरू किया गया , जिसमें गांव के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
इस मौके पर
गुड्डू यादव (प्रधान),राजु खान (क्राइम जासूस संवादाता),राजु सिन्हा,पीयूष जायसवाल,गुड्डू मिश्रा,भानु प्रताप सिंह,आशीष शुक्ला,भूपेंद्र सिंह,यतिश पटेल,तेज बहादुर आदि लोग उपस्थित रहे ।