सिंगरौली जिले के लिए कोरोना वैक्सीन कोवी शील्ड की 5710 डोज की गई आवंटितः-कलेक्टर सिंगरौली श्री राजीव रंजन मीना ।

(वली अहमद सिद्दीकी,प्रधान सम्पादक “क्राइम जासूस”)
मध्यप्रदेश के जनपद सिंगरौली में 16 जनवरी से कोविड टीकाकरण होगा प्रारंभ ।
यह जानकारी देते हुए श्री सिंगरौली के जिलाधिकारी श्री राजीव रंजन मीना ने बताया कि संभागीय वैक्सीन स्टोर रीवा से सिंगरौली जिले के लिए 5710 डोज कोवी शील्ड वैक्सीन प्रदाय की गई है।
जिसमे 5550 डोज राज्य स्वास्थ्य कर्मचारियो के लिए तथा 160 डोज केन्द्रीय स्वास्थ्य कर्मचारियो के टीकाकरण के लिए निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि जिले मे सर्व प्रथम राज्य स्वास्थ्य कर्मचारी केन्द्रीय स्वास्थ्य कर्मचारी के साथ ही प्राईवेट स्वास्थ्य कर्मचारियो का टीकाकरण किया जायेगा।
कलेक्टर ने बताया कि टीकाकरण के लिए जिले मे 4196 राज्य के स्वास्थ्य कर्मचारी 939 केन्द्रीय स्वास्थ्य कर्मचारी एवं 347 प्राईवेट स्वास्थ्य कर्मचारियो का पंजीयन किया गया है।
टीकाकरण के प्रथम चरण मे तीन स्थानो पर टीकारकण का कार्य किया जायेगा। उन्होने बताया कि टीकाकरण का कार्य जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेटर,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवसर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र माड़ा मे प्रथम संप्ताह मे किया जायेगा । उन्होने बताया प्रत्येक सत्र स्थल पर प्रतिदिन 100 स्वास्थ्य कर्मचारियो का टीकारण किया जाना है। स्वास्थ्य कर्मचारियो को प्रथम डोज कोवी शील्ड वैक्सीन का दिया जायेगा तथा 28 दिन बाद पुनः कोवी शील्ड वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जायेगा। कलेक्टर ने बताया कि टीकाकरण का कार्य संप्ताह मे चार दिन सोमवार, बुधवार,गुरूवार एवं शनिवार को किया जायेगा ।