“तूम मुझे खून दो,मैं तुम्हे आजादी दूँगा” डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन भवन के समक्ष नेताजी सुभाषचंद्र बोस की मनाई गई जयंती ।

(हाजी सलीम”क्राइम जासूस”)
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन भवन के समक्ष शनिवार को दोपहर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई।
मौके पर लोगों ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर नमन किया।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधाकर मिश्रा एडवोकेट ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता में अंग्रेजो से लड़ाई लड़ने हेतु आजाद हिन्द फौज का गठन कर “तूम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा” का नारा देने वाले, अदम्य साहसी, वीर सपूत नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने देश को आजादी दिलाई थी। भारत माँ के ऐसे महान सपूत को उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कोटि-कोटि नमन करते हैं।
श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में रणजीत सिंह, ओमप्रकाश सिंह, आत्मप्रकाश त्रिपाठी, जेबी सिंह, दयाराम यादव, कैलाश सिंह, प्रदीप कुमार मौर्य, चंद्रप्रकाश, सुरेश सिंह, लवकुश केशरी, डीके मौर्य, प्रदीप पांडेय, प्रेमप्रताप विश्वकर्मा, महेंद्र सिंह, कृष्णानंद सिंह, एसके जैन, जितेंद्र कुमार, देवेंद्र शर्मा आदि शामिल रहे।