Uncategorized
रेनुकूट नगर पंचायत कार्यालय पर लोगों की उपस्थिति मै झंडा रोहण किया गया ।
(मोहम्मद शाहेनूर हसन”क्राइम जासूस)
रेनुकूट/सोनभद्र। 26जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रेणुकूट नगर पंचायत कार्यालय पर अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर अनीता शुक्ला, रेनुकूट नगर पंचायत चेयरमैन श्रीमती निशा सिंह , समस्त सभासद एवम नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी के उपस्थिति मै झंडा रोहण किया गया ।
झंडा रोहण के उपरन्त कर्मचारियो को मिष्ठान और कंबर वितरण किया गया ।
साथ ही स्वछ भारत मिशन को देखते हुये वार्ड मै सफाई कर लोगों में जागरूकता फैलाया गया।
अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर अनीता शुक्ला, रेनुकूट नगर पंचायत चेयरमैन श्रीमती निशा सिंह द्वारा सयुक्त रूप से प्रकती का ध्यान रखते हुये 30 पौधे भी लगाया गया ।