उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई बभनी ने मनाई प्रथम वर्षगांठ।
(रवि शंकर/दीनदयाल”क्राइम जासूस”)
बभनी/सोनभद्र ।आज दिनांक 27 जनवरी दिन बुधवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र बभनी के प्रांगण में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रथम वर्षगांठ ब्लॉक अध्यक्ष श्री चंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में मनाई गई ।
आज ही के दिन ब्लॉक इकाई बभनी के इसी प्रांगण में जिलाध्यक्ष श्री योगेश पांडे (वर्तमान प्रदेश संगठन मंत्री ) ने संपूर्ण जिला कार्यकारिणी के साथ बैठक कर ब्लॉक इकाई बभनी के पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया था ।इसी उपलक्ष में आज ब्लॉक इकाई बभनी की संपूर्ण कार्यकारिणी व शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीअफजल अहमद तथा वरिष्ठ गुरुजनों व शिक्षक बंधुओं के साथ केक काटकर व मिष्ठान वितरित कर प्रथम वर्षगांठ मनाई गई ।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रजीत सिंह ,महामंत्री सुनील कुमार सिंह ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश ,उपाध्यक्ष जामसाय ,उपाध्यक्ष शशि शंकर श्रीवास्तव ,कोषाध्यक्ष गिरीश, संगठन मंत्री प्रशांत कुशवाहा,मनीष पाठक, एआरपी नंदलाल जी, संकुल प्रभारी व संकुल शिक्षक विनोद जी, संकुल शिक्षक प्रमोद जी एआरपी जगन्नाथ जी, शेर सिंह, प्रज्ञा शर्मा, अरुण उपाध्याय, और बहुत से शिक्षक साथी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में ब्लॉक अध्यक्ष ने शिक्षकों के प्रति अपना समर्पण व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया व इस बात का आश्वासन दिया कि जिस तरीके से संगठन ने इस सुदूर क्षेत्र में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर आवाज उठाई है, उसी समर्पण के साथ शिक्षक समाज की किसी भी समस्या को लेकर उसके समाधान के लिए आगे भी आवाज उठता रहेगा ।