Uncategorized
ग्राम पंचायत चकरा में कुश्ती दंगल व मेले का आयोजन।
आज विगत वर्षों के भाती इस वर्ष भी ग्राम पंचायत चकरा में कुश्ती दंगल व मेले का आयोजन हुआ।
जिसमें मुख्य अतिथि रेणुकूट चेयरमैन श्रीमती निशा सिंह व जनसत्ता दल के जिला प्रधान सचिव श्री आशीष सिंह द्वारा सयुक्त रुप से फीता काटकर एवम गुब्बारे उड़ाकर मेले का उद्घाटन किया गया।
श्री आशीष सिंह ने पहलवानों का स्वागत माला पहनाकर एमं सर पर पगड़ी बांध कर किया।
इस मौके पर प्रधान संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री गोपीनाथ गिरी जी युवा समाजसेवी डब्लू सिंह , जनसत्ता दल की जिला सचिव महिला प्रकोष्ठ नीतू सिंह , कमेटी के संयोजक राजेंद्र बहादुर सिंह , अमरनाथ यादव , अजीत मौर्य , रामा मौर्य , डॉक्टर लेहरु , सत्य नारायण सिंह , राजाराम यादव , बबलू सिंह व ग्राम पंचायत चकरा की जनता मौजूद रहे।