उत्तरप्रदेश पुलिस के नाम से सोशल मीडिया पर चल रहा मेसेज जिसमें मास्क और अस्थाई कारावास की बात बिल्कुल झूठी।

उत्तरप्रदेश पुलिस के नाम से एक सूचना वाइरल की जा रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मास्क चेकिंग का 30 दिन का उल्लेख है एवम 10 घण्टे का अस्थाई कार्यवास का भी उल्लेख है जो पूरी तरह से फेक (झूठा) है ।
उत्तरप्रदेश पुलिस द्वारा यह स्पष्ट किया गया की ऐसा कोई भी अभियान नही चलाया जा रहा है, और न ही ऐसी कोई सूचना प्रसारित की गई है।
उत्तरप्रदेश पुलिस ने लोगो से ऐसी भ्रामक खबरों पर ध्यान न देने को कहा है और उनकी तरफ से यह भी स्पष्ट किया गया है कि जो भी इस प्रकार की भ्रामकता फैलायेगा, उसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में जब अधिकारियों से बात की गई तो उनके द्वारा बतााया गया कि इस तरह की कोई भी सूूचना पुलिस द्वारा नही दिया गया है।कोरोना काल मे कोविड गुइड लाइन में दिए निर्देशो का पालन किया और कराया जा रहा है और एक सूचना जो वाइरल किया जा रहा है वह बिल्कुल झूठा है ।