महामहिम राष्ट्रपति महोदय का प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत आला अधिकारियों का बभनी दौरा। तैयारियों का लिया जायजा।
(रवि शंकर/दीनदयाल””क्राइम जासूस”)
जनपद सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्रान्तर्गत महामहिम राष्ट्रपति महोदय का प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत आज यानी 26 फरवरी को जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा संयुक्त रुप से थाना बभनी क्षेत्रान्तर्गत स्थित बिरसा मुंडा वनवासी विद्यापीठ सेवा कुंज आश्रम, कारीड़ाड एवं अंत्योदय छात्रकुल सेवा कुंज आश्रम में की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया गया ।
इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों द्वारा हैलिपैड, सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि के बारे में विस्तृत रुप से विचार विमर्श करते हुए सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।
इस मौके पर ए.डी.एम श्री योगेंद्र बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन)श्री राजीव कुमार सिंह, एस.डी.एम-दुद्धी श्री रमेश कुमार, क्षेत्राधिकारी-दुद्धी श्री राम आशीष यादव, प्रभारी निरीक्षक-बभनी एवम प्रभारी निरीक्षक म्योरपुर सहित अन्य आला अधिकारीगण मौजूद रहे ।