प्रयागराज एंव वाराणसी बार्डर पर श्रावण मेला/कावड़ यात्रा के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर आर0पी0 सिंह ने किया भ्रमण और सम्बन्धित को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

उप्र0 जनपद भदोही क्षेत्रांतर्गत प्रयागराज एंव वाराणसी बार्डर पर श्रावण मेला/कावड़ यात्रा के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर आर0पी0 सिंह ने किया भ्रमण और सम्बन्धित को दिया आवश्यक दिशा निर्देश ।
भदोही/उत्तरप्रदेश।
आज 25 जुलाई को श्रावण मेला/कावड़ यात्रा व आगामीय त्यौहारों के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर आर0पी0 सिंह द्वारा जनपद भदोही क्षेत्रांतर्गत प्रयागराज एंव वाराणसी बार्डर पर भ्रमण कर रुट व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान कावड़ियों व स्थानीय जनमानस से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का एहसास दिलाया गया एंव उपस्थित पुलिस बल को रुट व्यवस्था एंव आगामी त्यौहार मोहर्रम, रक्षाबन्धन, नागपंचमी के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक भदोही को निर्देशित किया गया कि जनपद पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार सतर्क दृष्टि रखी जाय, अफवाह एवं भ्रामक व झूठे संदेश फैलाने सहित शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वालों तथा अराजकतत्वों/उपद्रवियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाय।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ,अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रधिकारी एवं थाना प्रभारी सहित पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा ।