Uncategorized
शिवरात्रि पर्व को लेकर धर्मार्थ कार्य मंत्री डॉ0 नीलकंठ तिवारी का अधिकारियों संग बैठक ।
वाराणसी/उत्तरप्रदेश
वाराणसी का महापर्व कहे जाने वाला शिवरात्रि पर्व को लेकर धर्मार्थ कार्य मंत्री डॉ0 नीलकंठ तिवारी ने शुक्रवार की देर शाम अधिकारियों संग मंदिर परिसर में बैठक ली।
बैठक में उन्होंने शिवरात्रि पर्व के आयोजन को भव्य रुप से मनाने और उसकी तैयारियों का निर्देश दिया। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि बाबा दरबार में आने वाले शिव भक्तों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।
इस दौरान उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम के चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, डिप्टी कलेक्टर विनोद सिंह, एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी, एसपी सुरक्षा आदित्य लांघे सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।