शिव बारात के दृष्टिगत सारी तैयारियां पूरी ,कुछ रुट रहेंगे बाधित ।

(मोहम्मद शाहेनूर हसन,”क्राइम जासूस”)
पिपरी /सोनभद्र।जनपद सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कल मुर्धवा मोड़ से लेकर पिपरी के बीच शिवरात्रि के पर्व पर निकलने वाली शिव बारात के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा पूरे मार्केट क्षेत्र में गाड़ी से अनाउंसमेंट करा के शिव बारात के चलते सभी को कल यानी 11 मार्च को मेन रोड़ को पूूूरी तरह. से खााली रखने के लिए कहा गया। शिव बारात के आयोजक पूर्वांचल श्री राम सेना द्वारा शिव बारात से संबंधित सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है ।
रोड को बिल्कुल खाली रखने के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा कल रोड पर लगने वाली सब्जी की दुकाने भी नहीं लगाने को कहा है।आपको बताते चले कल शिव बारात लगभग दोपहर 2:00 बजे मुर्धवा मोड़ से निकलेगा वाराणसी शक्ति नगर मार्ग मुर्धवा मोड़ से पिपरी तक बड़ी गाड़ियां इस शिव बारात के निकलने से कुछ समय पूर्व रोक दी जाएगी जो की देर रात तक बाधित रहेगा । मुर्धवा से म्योरपुर होकर छत्तीसगढ़ या मुर्धवा से म्योरपुर होते हुए बीजपुर हो कर बैढ़न के ओर जाने वाली बड़ी गाड़ियों के लिए मुर्धवा मोड़ से शिव बारात के प्रस्थान के बाद खोल दिया जाएगा लॉन्ग रूट की बड़ी गाड़ियों वालों के लिए यह एक रूट हो सकता है।
हालांकि इस कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक पूर्वांचल श्री राम सेना के श्री आशीष सिंह ने बताया कि आयोजन में वालंटियर इस बात का खास ध्यान देंगे कि रोड पर एंबुलेंस सेवा इस शिव बारात के दौरान बाधित न हो और सुचारु रुप से चालू रहे ।