उत्तर प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने पर नगर पंचायत रेणुकूट में कार्यक्रम का आयोजन।

(मोहम्मद शहेनुर हसन,”क्राइम जासूस”)
रेणुकूट/सोनभद्र
जनपद सोनभद्र के रेणुकूट में प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने पर नगर पंचायत रेणुकूट के सभागार में शारदा कुशवाहा उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में “मिशन व्यापारी कल्याण” पीएम स्वनिधि, मिशन शक्ति, मिशन रोजगार, मिशन श्रमिक कल्याण, इत्यादि विषयों पर विस्तार रूप से चर्चा की गई एवं सरकार के अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।
शारदा खरवार द्वारा अपने संबोधन में सरकार के 4 साल पूरे होने पर उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि जो बीते वर्षो में नहीं हो पाया था वह वर्तमान सरकार ने 4 वर्ष में करके दिखाया है। उक्त अवसर पर पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थी रेडी, पटरी, एवं ठेला व्यापारी, नगर पंचायत के वार्ड सदस्य, जनप्रतिनिधि, स्थानीय बैंक के प्रतिनिधि, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत रेनुकूट डॉ अनीता शुक्ला, नगर पंचायत रेणुकूट में कार्यरत कर्मचारी के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी के श्री राज वर्मा ,श्री मनोज त्रिपाठी, श्री हेमंत सिंह , श्री राम जयसवाल, श्री अरुण सिंह, श्री आशीष मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे ।