धूमधाम से मनाया गया रंगो का पर्व होली।
रेणुकूट/सोनभद्र। देशभर में होली का त्योहार मनाया गया । 28 मार्च को (रविवार) को होलिका दहन के साथ इसका जश्न शुरू हुआ और 29 मार्च (सोमवार) को रंगों की होली कोरोना संक्रमण को ध्यान में रख कर खेला गया ।
।इस कोरोना काल मे ज्यादातर लोग द्वारा घर पर ही होली मनाना पसंद किया गया ।कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्यार और भाईचारे का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। लोगों द्वारा एक दूसरे को रंग लगाकर उत्सव मनाते हुए एक दूसरे को बधाईयाँ देते नजर आए ।
होली एक ऐसा त्यौहार है, जिसका इंतजार लोगों द्वारा साल भर किया जाता है। सभी धर्म के लोग भी इस त्यौहार का जमकर लुफ्त उठाते हैं। इस दिन सभी एक दूसरे से मिलकर बधाई देते हैं और पुराने गिले शिकवों को दूर करते हैं।होली के दिन लोग सामाजिक भेद भाव को भुलाकर एक-दूसरे पर रंग, अबीर-गुलाल लगते हैं, लोग ढोल बजा कर होली के गीतों पर नाचते-गाते हैं और घर-घर जा कर स्वादिष्ट पकवानों और मिठाईयाँ बाँटकर खुशी का इजहार करते है।परंतु इस साल कोरोना गाइड लाइन के चलते लोगो परहेज करते दिखे ।