जनपद सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुर्धावा के जंगल में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव।

पिपरी/सोनभद्र।
जनपद सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र मुर्धवा राय नर्सिंग होम के सामने मेन रोड के किनारे जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची रेणुकूट चौकी प्रभारी भानु प्रताप सिंह ,थाना प्रभारी अंजनी राय और क्षेत्राधिकारी पिपरी विजय शंकर मिश्र । पुलिस द्वारा मृत युवक का जेब टटोलने पर उसके जेब से मिले एक पोल्ट्री फार्म व्यवसाई के पर्ची मे से नंबर डायल करने पर पुलिस द्वारा युवक के बारे में जानकारी ली गई,
तो पता चला कि पोल्ट्री फार्म व्यवसायक ने युवक को पहचानने की पुष्टि की तथा मृत युवक का घर पास में होने की बात कही और हाल पता पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उसका नाम नीरव पद दास पुत्र नलिन दास गांव दामोदर पुर थाना रमानुज गंज जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ का रहने वाला है।
मृतक के भाई से फोन पर बात करने से पता चला कि चार-पांच दिन से फोन स्विच ऑफ आ रहा था। फांसी क्यों लगाया कैसे लगा और रेणुकूट में किस जगह रहता था यह जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है।