Uncategorized

निर्माणाधीन नाली में गिरने से युवक के बाॅह में धंसा लोहे का सरिया |

(सेराजुल हुदा,”क्राइम जासूस”)

विंढ़मगंज /”सोनभद्र | महुली कस्बे में रींवा-रांची नेशनल हाईवे के दुद्धी – विंढ़मगंज मार्ग पर एन एच द्बारा कराये जा रहे नाली निर्माण के लिए खोदे गये गढढे में आज सुबह एक बाईक सवार युवक गिरकर कर बुरी तरह घायल हो गया |

गिरने के दौरान युवक के बाॅह में निर्माणाधीन नाली का सरिया धंस गया | बताते चले कि स्थानीय महुली कस्बे में बस स्टैंड के पास एन एच का नाली का निर्माण कराया जा रहा है जिससे विगत चार दिनों से महुली -करहिया मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है , जिसके कारण दर्जनों गाॅव का संपर्क एन एच 75 से टूट गया है|घायल युवक रमेश कुमार पुत्र राम खेलावन उम्र 32 वर्ष को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी मे भर्ती कराया गया है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button