पिपरी पुलिस ने करीब डेढ़ लाख के कीमत के चोरी हुए समान के साथ 5 को किया गिरफ्तार।

पिपरी/सोनभद्र।
पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के क्रम में थाना पिपरी पुलिस द्वारा आज दिनांक 11.04.2021 को 05 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी किये गये सामान कूलर, कूकर, टी0वी0, गैस सिलेण्डर, बैटरी,इन्वर्टर, सिलिंग फैन, कढ़ाई, मिक्सर एवं प्रेस इत्यादि बरामद कर सुसंगत धाराओं में जेल भेजा गया।
आपको बताते चलें कि पिछले दिनों होली पर गए तीन लोगों के घर में हुये चोरी के मामले मे किया खुलासा पिपरी क्षेत्राधिकारी विजय शंकर मिश्र ने आज पिपरी थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि
जनपद सोनभद्र पिपरी थाना क्षेत्र रेणुकूट रेलवे कॉलोनी के रहने वाले राजीव रंजन पुत्र परमेश्वर द्वारा 9 अप्रैल को पिपरी थाने पर आकर यह सूचना दी गई थी की उनके और उनके पड़ोसी तरुण चौधरी होली में घर गए थे ,घर से वापस लौटे तो देखा कि तीन लोगों के घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा तीन एलईडी टीवी, इनवर्टर बैटरी ,दो सेट इलेक्ट्रॉनिक आयरन, 3 कुकर, 1कूलर,एक मिक्सर ग्राइंडर, एक गैस सिलेंडर, एक सीलिंग फैन 6कढ़ाई, 5 तसली जैसे कई सामान चुरा ले गए हैं इस सूचना पर पिपरी थाने में मुकदमा अपराध संख्या 49 बटा 21 पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ हुई विवेचक रेणुकूट चौकी प्रभारी द्वारा मुखबीर की सूचना पर चोरी के समान के साथ साथ 5 लोगो मेराज अंसारी उर्फ कल्लू पुत्र फिरोज अंसारी, लाला कुमार पुत्र ।मोहन, जमील अंसारी पुत्र सलीम अंसारी, पन्नू कुमार पुत्र सर्वजीत, तथा सूरज कुमार पुत्र विश्वनाथ को चोरी किए गए सारे सामनो के साथ पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया ।
जिसमें गिरफ्तारी टीम रहे भानु प्रताप सिंह रेणुकूट चौकी इंचार्ज के सांथ हेड कांस्टेबल मुलायम सिंह यादव हेड कांस्टेबल अजीत कुमार मौर्य कांस्टेबल अनिल कुमार आदि लोग शामिल थे।