सोन नदी सेंचुरी एरिया से नहीं रुक रहा अवैध बालू खनन बालू माफिया सक्रिय स्थानीय प्रशासन मौन
सोन नदी सेंचुरी एरिया से नहीं रुक रहा अवैध बालू खनन बालू माफिया सक्रिय स्थानीय प्रशासन मौन
बालू माफिया हौसले इतने बुलंद हो गए हैं की अब तो दिन में भी डर नहीं लगता और दिन में भी बालू अवैध खनन बिक्री का काम कर रहे है धड़ल्ले से
चोपन(संवाददाताअशोक मद्धेशिया)सेंचुरी एरिया सोन नदी चोपन गांव, बर्दिया, सिंदुरिया से अवैध बालू खनन बालू माफियाओं द्वारा प्रशासन के बिना डर भय के धड़ल्ले से किया जा रहा है उत्तर प्रदेश शासन के राजस्व को प्रतिदिन लगभग लाखों रुपए के राजस्व की हानि है खनन विभाग, वन विभाग, स्थानीय प्रशासन के लिए चोपन गांव के बालू माफिया चुनौती बने हुए हैं सूत्रों की माने तो इस समय चोपन गांव में लगभग 4 बालू
माफियाओं का गैंग सक्रिय है जो समय दिन और रात में अवैध बालू खनन धड़ल्ले से कर रहे हैं तथा प्रति टीपर ट्रैक्टर ₹25 सौं प्रति गाड़ी बेच रहे हैं यदि कोई प्राइवेट व्यक्ति उनके अवैध खनन का विरोध करता है तो यह लोग गैंग बनाकर उसके घर पर पहुंच कर मारपीट करने को तैयार हो जाते हैं और कहते हैं तुम कौन हो क्या काम प्रशासन का है जब प्रशासन रुकेगी तो हम देखेंगे समझेंगे अभी कुछ दिन पहले चोपन गांव निवासी उमेश कुशवाहा ने बालू माफियाओं का विरोध किया तो बालू माफिया उसके घर पर पहुंच कर मारपीट करने लगे इसी तरह से बीच-बचाव दबाव करके इस मामले में सुलह समझौता कराया गया कब रुकेगा चोपन गांव से अवैध बालू खनन क्या चिंता का विषय है स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकर्षित कर आते हैं राज्य सहित में मांग की जाती सुपर गांव से हो रहा है अवैध बालू खनन पर पूर्ण रूप से रोक लगाया जाए इससे प्रतीत हो रहे हैं राजस्व के लाखों रुपए की हानि को रोका जा सके