लार्सन एण्ड टूब्रो लिमिटेड के सौजन्य से कम्पोजिट स्कूल बोलताकरम (बघाड़ू) में लगा 2 किलोवाट का सोलर प्लांट ||
(सेराजुल हुदा,क्राइम जासूस)
अमवार/सोनभद्र |
स्थानीय ग्राम पंचायत बघाड़ू के बोलताकरम में लार्सन एण्ड टूब्रो लिमिटेड के सौजन्य से 2 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाया गया इस मौके पर ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने पुनीत कार्य के लिए कंपनी को तहे दिल से धन्यवाद दिया | 2 किलोवाट के सोलर पैनल का प्रोजेक्ट मैनेजर ने किया आज शुभारंभ |
आज दुद्धी तहसील क्षेत्र के बघाड़ू ग्राम पंचायत के बोलताकरम कंपोजिट स्कूल में हर घर नल योजना के तहत अमवार मे कार्य कर रही लार्सन एण्ड टू्बो लिमिटेड के सौजन्य से स्कूल में बिजली पानी समस्या को देखते हुए 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगाया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य रामअचल सिंह ने बताया कि स्कूल में बिजली पानी की समस्या बहुत ज्यादा थी जिसे देखकर संस्था ने प्रस्ताव मांगे थे और आज मंगलवार को एलएनटी के द्वारा सोलर पैनल लगाया गया जिसका शुभारंभ लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर रोहित सहाय व ग्राम प्रधान अब्दुल्लाह अंसारी ने अपने कर कमलों द्वारा शुभारंभ किया इस मौके पर लार्सन एंड टूब्रो के आशीष कुमार सेठ, पंकज कुमार सिंह, मोहित पाल, कमलेश कुमार, गुरुनाथ, अभिनव प्रताप, दीनानाथ राय सहित विद्यालय के अध्यापक व कर्मचारी गण उपस्थित थे |