Uncategorized

हिण्डाल्को में अत्याधुनिक मशीन शाप का शुभारंभ वैल्यू एडेड एयरो स्पेस एवं आटोमोटिव कम्पोनेंट का होगा उत्पादन।

रेणुकूट,/सोनभद्र।
आज 15 सितम्बर को हिण्डाल्को इण्डस्ट्रीज़ लिमिटेड रेणुकूट के प्लांट-2 फैब्रिकेशन प्लांट में अत्याधुनिक मशीन शाप का शुभारंभ हिण्डाल्को क्लस्टर के सी.ओ.ओ. श्री एन0 नागेश ने विधिवत पूजा-अर्चना कर एवं फीता काटकर किया।

इस अवसर पर श्री नागेश ने बताया कि हिण्डाल्को रेणुकूट प्लांट में इस अत्याधुनिक मशीन शाप के चालू हो जाने से अब अल्युमिनियम के फैब्रिकेटेड एवं फिनिस्ड एयरोस्पेस तथा आटोमोटिव कम्पोनेंट जिसकी कि बाजार में बहुत माँग है उसका भी उत्पादन किया जा सकेगा।
इस अवसर पर मशीन शाप के इंचार्ज पंकज बर्नवाल ने बताया कि इस आदित्य बिड़ला समूह में अपनी तरह की लगी पहली अत्याधुनिक मशीन शाप में जापान जर्मनी एवं ताईवान से मंगाई गई पूर्णतयाः आटोमेटिक बेहिरिंगर कटिंग शाप] सीएनसी मज़ाक टर्निंग सेंटर डबल एन्डेड चेम्फरिंग मशीन लगाई गई है जिसकी क्षमता 5000 कम्पोनेंट प्रतिदिन की है। इस मशीन शाप से हाई प्रेसिसियन मशीनिंग वर्क जैसे कि शार्ट लेंथ कटिंग,चैम्फरिंग, बोरिंग, आउटर-इनर डाया टर्निंग आदि कार्य किए जा सकेंगे और इस प्रकार कम्पनी एयरो स्पेस तथा आटोमोटिव सेक्टर में इस्तेमाल होने वाले कम्पोनेंट का उत्पादन करके अपनी उत्पादन श्रृंखला को और विस्तारित करने में सक्षम हो जायेगी।
इस अवसर पर फैब्रिकेशन प्लांट के हेड बी.जे. एलेक्जैन्डर फाइनांस हेड संजीब राजदेरकर, प्रोजेक्ट हेड विनोद ठाकुर सहित बड़ी संख्या में अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button