शिव मंदिर, मिठ्ठू गेट रेनू पॉवर द्वारा बंद करने से लोगों में आक्रोश,सत्यन्त मिश्रा

अजयन्त कुमार सिंह,,
सोनभद्र,,अनपरा,,थाना क्षेत्र, के रेनुसागर चौकी के अंतर्गत गरवधा शिव मंदिर रेनू सागर परासी वार्ड नबर 13 कालोनी जाने के लिए मात्र एक रास्ता शिव मंदिर, मिठ्ठू गेट मनमानी ढंग से रेनू पॉवर द्वारा बंद करने से आसपास के लोगों में आक्रोश बढ़ते जा रहा है। एब पुनः एक वार टकराव की स्थिति बनते जा रही है।स्थानीय लोगों ने अनपरा कोतवाल रेनू सागर चौकी इंचार्ज को सहित जिला प्रशासन से हस्तक्षेप कर लोगो को राहत देने की मांग की है।बताते है अस्पताल में 25 कर्मी को
कोरोना पाजैटीब आया पर उनके परिवार में किसी को कोरॉन्ना नहीं है।दूसरी तरफ सभी गेट को बद कर मजदूर को टूटे हुए मिठ्ठू गेट से जाने को मजबुर किया गया और प्रशासन के आंख में धूल झोंककर भीड़ का वीडियो दिखाकर एसडीएम डीएम एसपी को जाली से पूरा गेट शील कर दिया गया।केबल दिए गए चार फिट का रास्ता को शिप्ट के समय ही खोला जा रहा है।धीरे धीरे रहवासियों में कंपनी के इन कारगुज़ारियों से रोष बढ़ते जा रहा है जो कभी भी विकराल रूप लेने से इनकार नहीं किया जा सकता।