Uncategorized
23 अगस्त से बंद चल रहा मुर्द्धवा व खाड़पाथर सप्लाई पानी आज हुआ चालू।
पाइप लाइन हुआ दुरुस्त ,पानी पाइप से होते हुए पहूँचा सप्लाई टंकी और सभी के घर तक सुचारू रूप से पहुचने लगा पानी ।
रेनुकूट/सोनभद्र।
(राजू खान,क्राइम जासूस)
उत्तरप्रदेश के जनपद सोनभद्र के नगर पंचायत रेनुकूट, के मुर्धवा पेयजल योजना के अन्तर्गत निहाईपाथर से मुर्धवा पेयजल टंकी तक जंगल के रास्ते में लगभग 7 किलोमीटर से आने वाले मुख्य पाईपलाईन में कई स्थानों पर जंगल के मध्य टूट फुट जाने के कारण नगर पंचायत द्वारा विगत कई दिनों से उस टूटी फूटी पाइप लाइन की.मुरम्मत का कार्य किया जा रहा है।
जैसा कि 4 सितंबर को नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती ममता सिंह ने क्राइम जासूस को बताया था कि पानी सप्लाई 5 सितंबर को चालू हो जाएगा ,उसी क्रम में आज सुबह लगभग 6 बजे निहाईपाथर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से से मुर्धवा पेयजल टंकी तक पाइप लाइन मुरम्मत के पश्चात पानी चालू कर दिया गया है और सभी के घरों तक पहूँचने लगा पानी ।