उत्तर प्रदेश
बैंक का लोक अदालत 14 फरवरी को

करमा(मुस्तकिम खा)आर्यवर्त बैंक शाखा करमा में 14फ़रवरी21 दिन रविवार को बैंक अदालत का आयोजन किया जा रहा है , वसूली प्रमाण पत्र जारी/ मुकदमा दायर/राइट ऑफ एनपीए खातों के ऋण बकायेदारों को बैंक अदालत में समझौता कराने का सुनहरा अवसर है उक्त तिथि को बैंक अदालत पधारकर छूट प्राप्त करने हेतु तत्काल शाखा प्रबंधक से संपर्क करें। उक्त आशय की जानकारी आर्यावर्त बैंक शाखा प्रबंधक नदीम इस्लाम ने दी है।