त्योहार के इस मौके पर बिजली विभाग की तत्परता आयी सामने।
रेनुकूट/सोनभद्र।
जनपद सोनभद्र के रेणुकूट में बिजली विभाग की तत्परता देखने को मिली जब लोग दशहरा मनाने में विभिन्न प्रकार के आयोजनों में जूटे हुए हैं इसी बीच अगर बिजली व्यवस्था बाधित हो जाए तो सारी व्यवस्था धरी का धरी रह जाती है मगर रेणुकूट में बिजली विभाग की सक्रियता देखने को मिली ।
बीती रात लगभग 8:30 बजे रेनुकूट वार्ड नंबर 8 दर्जी मार्केट के पीछे वाला ट्रांसफार्मर में कुछ फाल्ट आ जाने के कारण बिजली सप्लाई बाधित हो गई थी , जिसे लोगों द्वारा तुरंत बिजली विभाग को सूचित किया गया देखते ही देखते एरिया में कार्यरत TG2 जेपी गुप्ता बिजली गर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर तत्काल लाइन ठीक कराया और बिजली सप्लाई स्वचरु रूप से चालू हो गयी
जे पी गुप्ता ने कहा कि अधिशासी अभियंता सुजीत गुप्ता जी का सख्त आदेश है कि त्यौहार में किसी भी प्रकार की बिजली सप्लाई बाधित ना हो सके और हमारी कोशिश रहेगी कि इस तरह की सेवा हम हमेशा उपलब्ध करा सके।