Uncategorized
वार्ड सदस्य दिनेश गुप्ता ने कायम की मिसाल।

- रेणुकूट/ सोनभद्र।
जनपद सोनभद्र नगर पंचायत रेणुकूट क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 8 निवासी हरगेन्द्र यादव का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया ।
परिवार बहुत ही गरीब होने के कारण शव को किसी वाहन से अपने गाँव ले जाने में असमर्थ था। पड़ोसियों द्वारा वार्ड नंबर 8 के सभासद दिनेश गुप्ता से संपर्क किया गया और सारी बात बताई गई और कहा गया कि शव को मृतक के परिवार अपने गाँव गाजीपुर लेकर जाना चाहता है ।
दिनेश गुप्ता तत्काल अपनी निजी वाहन को लेकर मृतक के घर पहूचे । लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि नगर पंचायत रेणुकूट में शव वाहन हुआ करता था पर विगत वर्षों से नजर नहीं आ रहा है , वहीं दूसरी तरफ इस तरह की मिसाल कायम करने पर सभासद दिनेश गुप्ता की लोगों द्वारा काफी तारीफ की जा रही है।