Uncategorized

जनपद सोनभद्र के साथ साथ इन जनपदों में येलो एलर्ट । आँधी /तेज झोकेदार हवाओं मेघ गर्जन व वज्रपात की चेतावनी ।

सोनभद्र/उत्तरप्रदेश।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय , भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम केंद्र लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश के आज 13अप्रैल से 15 अप्रैल जिलेवार चेतावनी जारी किया गया है।
जिसमे 13अप्रैल 0830 बजे से 14 अप्रैल 0830 बजे तक आँधी /तेज झोकेदार हवाओं (30-40 किमी./घंटा) के साथ मेघ गर्जन एवं वज्रपात आधारित पूर्वानुमान चेतावनी के अनुसार निम्नांकित क्षेत्र में अधिक संभावना है , जिसमें बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुज़फ़्फ़रनगर, बाघपत, मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, हापुड, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, अथुरा, हाथरस, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, इटावा, औरैया, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झाँसी, ललितपुर एवं आस पास के क्षेत्र एवम वाराणसी, संत रविदास नगर, फरुखाबाद, कन्नौज, रायबरेली, कासगंज, एटा, मैनपुरी एवं आस पास के क्षेत्र में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना अधिक है।


वही 14 अप्रैल 0830 बजे से 15 अप्रैल 0830 बजे तक
तेज झोकेदार हवाओं (40-50 किमी./घंटा) के साथ मेघ गर्जन एवं वज्रपात एवं ओलावृ‌ष्टि होने की संभावना निम्नांकित क्षेत्र में है जहाँ ऑरेंज एलर्ट जारी किया गया है उनमें सहारनपुर, शामली, मुज़फ़्फ़रनगर, बाघपत, मेरठ, गाज़ियाबाद, हापुड, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, इटावा, औरैया, बिजनौर, जालौन, झाँसी, ललितपुर एवं आस पास के क्षेत्र शामिल है ।
तेज झोकेदार हवाओं (30-40 किमी./घंटा) के साथ मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना निम्नांकित क्षेत्र में अधिक है जहाँ येलो एलर्ट जारी किया है उसमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, कासगंज, एटा, मैनपुरी, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, संभल, बदायूँ, महोबा एवं आस पास के क्षेत्र शामिल है ।

येलो एलर्ट वाले क्षेत्रों जहाँ मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना चंदौली, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ एवं आस पास के क्षेत्रों में अधिक है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button