Uncategorized
हिंडालको कॉलोनी में एक अधेड़ ने लगाई फाँसी ।
रेनुकूट/सोनभद्र।
आज दिनांक 21 /5 /2024 को समय लगभग 03.30 पर बीरेची नायक पुत्र श्री दया निधि नायर उम्र लगभग 53 साल ,निवासी H 391 हिंडालको कॉलोनी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
क्राइम जासूस से बात करते गए मृतक के पुत्र ने बताया कि दोपहर में रोज की तरह खाना खा कर सभी लोग आराम करने लगे इस बीच बीरेची नायक ने फाँसी लगा ली । मृतक किडनी के बीमारी से पीड़िक बताया जा रहा है । सूचना पर मौके पर उपनिरीक्षक श्री शशि भूषण यादव पुलिस कर्मियों के साथ पहूच कर शव को कब्जे में लेकर हिंडालको हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया गया और आगे की कार्यवाही की जा रही है । मृतक अपने पीछे पत्नी वह एक पुत्र एवं एक पुत्री को छोड़कर गया ।