Uncategorized
Crime -एफएसटी टीम ने एक लाख रुपए नगद पकड़े
शक्तिनगर। यूपी-एमपी शक्तिनगर तेलगवां बॉर्डर पर पुलिस नें चेकिंग अभियान तेज कर दी है। बुधवार देर रात लगभग 12:30 बजे एफएसटी टीम ने अनपरा निवासी आनंद केशरी के पास से एक लाख बरामद कर कब्जे में लेकर अग्रिम कारवाई में जुटी हुई है।पुलिस के मुताबिक एफएसटी टीम के तैनात मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, थाने के दरोगा श्रीप्रकाश, आशीष पटेल के साथ महिला कांस्टेबल सुशीला बॉर्डर क्षेत्र के तेलगवां चेक पोस्ट के समीप वाहनों की जाँच कर रहे थे। इसी बीच एक वाहन को रोक कर तलाशी ली गयी तो अगला आनंद केशरी के पास से एक लाख रुपये बरामद हुए। पुलिस के लेख अनुसार लोकसभा चुनाव तक 50 हजार से नीचे की धनराशि लेकर आ जा सकते हैं। उससे ऊपर के धनराशि पर कानूनी कारवाई करते हुए नकदी कब्जे में ली जाएगी