Sonbhadra सड़क हादसा: ससुर दामाद की मौत, साली घायल
सोनभद्र:म्योरपुर थाना क्षेत्र के किरबिल गांव में बीजपुर- मुर्धवा मार्ग पर शुक्रवार की शाम टाटा मैजिक के धक्के से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये। एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही दो लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार म्योरपुर थाना क्षेत्र के पड़री गांव निवासी सत्यनारायण (40) पुत्र स्व० निर्भय अपने ससुर बभनी थाना क्षेत्र के पतखिरना गांव निवासी ललई (58) पुत्र अज्ञात तथा साली मंजू (15) पुत्री ललई तथा के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर बभनी जा रहे थे तभी किरबिल गांव में ग्राम प्रधान के घर के सामने विपरीत दिशा से आ रही टाटा मैजिक से बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में सभी बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें एंबुलेंस की मदद से सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही दामाद और ससुर की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद मैजिक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर अस्पताल पहुंची म्योरपुर पुलिस घटना के संदर्भ में जानकारी लेने के बाद अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। बताया गया कि पतखिरना निवासी ललई अपनी पुत्री 15 वर्षीय पुत्री के साथ अपने पड़री स्थित अपने दामाद के घर आया था। वहीं से दामाद अपनी बाइक से ससुर और साली को छोड़ने पतखिरना जा रहा था कि किरबिल गांव के समीप तीनों सड़क हादसे का शिकार हो गये