Uncategorized
तेज़ रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर गिरी बाइक सवार जख्मी
सरफुद्दीन संवाददाता सलखन
सलखन सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी शक्ति नगर मार्ग सलखन में सनिवार को शाम 8 बजे के करिब चोपन के तरफ से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई इस जगह पर प्रती दिन घटना हो रही है दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं ब्रेकर के बगल में ज्यादा गड्ढा होने की वजह से बाइक आए दिन दुर्घटना ग्रस्त होती रहती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनिजर बैगा पुत्र शिवधारी निवासी थाना जुगैल शादी में जा रहे थे तभी अनियंत्रित होकर बाइक गीरी बाइक चालक घायल हो गया।
वहीं मौके पर पहुंचे आस पास के लोगों ने घायल युवक आनन फानन में निजी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया।