व्यापार मंडल ने किया व्यापारियों व उद्यमियों का सम्मान
सोनभद्र….
आज उ प्र उधोग व्यापार मण्डल सोनभद्र ने शाहिद व्यापारियों की स्मृति में 13 पदाथिकारीयो के द्वारा दिये गये बलिदान को याद करते हुये सभी व्यापार मण्डल के पदाथिकारीयो व्यापारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया और शहीद दिवस समर्पण दिवस के रूप में मनाया इस कार्यक्रम में जिले के 6 बरिष्ठ व्यापारियों को माल्यापर्ण कर अगं वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि व्यापार मण्डल हमेशा से व्यापारियों की समस्याओं को हल कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण अब तक कर्तव्य पथ पर अपना बलिदान दिया है आज व्यापार मण्डल अपने स्थापना के 52 बर्ष में पूरे देश में अपना सक्रीय योगदान दे रहा है जिला महामंत्री राजेश बंसल ने कहा कि महान् व्यापारी शहीदो को हम कभी नही भूलेगा बरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संदीप सिहं चन्देल ने कहा अब तक शहीद हुए व्यापारी हमारे प्रेरणास्रोत है जिला कोषाध्यक्ष अजीत जायसवाल ने कहा कि हम आज शपथ लेते हैं कि व्यापारियों की समस्याओं पर और सक्रिय भूमिका अदा करेगे *युवा जिला अध्यक्ष रमेश जायसवाल* कहा की कर्तव्य पथ पर बलिदान होने वाले व्यापार मण्डल के पदाथिकारीयो को नमन करते हुये और सक्रिय भागीदारी निभायेगे कार्यक्रम में बरिष्ठ व्यसाई श्री शंकर केशरी श्री सौरभ अग्रवाल श्री अमित जायसवाल श्री जयराम सोनी श्री बच्चा लाल अग्रहरी श्री राजकुमार जायसवाल जी को सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष प्रकाश केशरी जिला संगठन मंत्री राजेश सोनी नगर अध्यक्ष आनन्द जायसवाल किराना अध्यक्ष श्याम लाल केशरी युवा नगर अध्यक्ष संदीप केशरी आई टी सेल अध्यक्ष अजय केशरी नगर उपाध्यक्ष मुकेश जायसवाल फल सब्जी मण्डी अध्यक्ष श्यामबाबू इलेक्ट्रनिक अध्यक्ष दिनेश गुप्ता अभिषेक केशरी विजय केशरी अशू अग्रहरी नगर महामंत्री राजेश जायसवाल आदि व्यापारी गण उपस्थिति थे