Uncategorized
Crime:रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक का मिला शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
सोनभद्र:चोपन थाना क्षेत्र के हवाई रेलवे पटरी के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला है। आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन की चपेट में आने से आज्ञात नव युवक की मौत हो गई होगी। शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।बता दें कि युवक की उम्र लगभग 25 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। मृतक युवक का हुलिया सवांला और नीले रंग का जीन्स, लाल रंग का टी शर्ट पहना हुआ है। घटना देर रात की बताई जा रही है। रेलवे ट्रैक के पास से गुजर रहे रहवासियों ने सूचना देकर बताया कि एक युवक का शव रेलवे ट्रैक के पास पड़ा हुआ है। चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गुरमा चौकी पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई में जुट गई।