Uncategorized
Crime:महुआ के पेड़ में गमछे के सहारे लटकता मिला युवक का शव
सोनभद्र:विंढमगंज थाना क्षेत्र के बासीन गांव में बीड़ी पत्ता की तुड़ान करने आए बभनी थाना क्षेत्र के कमलेश खरवार (20 वर्षीय) पुत्र सूबेदार खरवार महुआ के पेड़ में गमछे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थाने के प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिसन ने बताया कि कमलेश खरवार रविवार की सुबह आठ बजे के करीब महुआ के पेड़ की डाल में अपने गमछा से फांसी लगा कर जान दे दी। उसके फांसी लगाने के कारणों की जानकारी नहीं हो पाई है। इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया