Uncategorized

दुद्धी के रामलीला मैदान पर चुनावी जनसभा को कल संबोधित करगे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ l विधायक प्रत्याशी श्रवण गोंड एवं सांसद प्रत्याशी रिंकी कोल के लिए क्षेत्र की जनता से मांगेंगे वोट l

भवराव देवरस कॉलेज दुद्धी के खेल मैदान में दोपहर 2:00 बजे उतरेगा मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर l

दुद्धी सोनभद्र ।

(रवि सिंह, क्राइम जासूस)

लोकसभा के अंतिम सातवें चरण मतदान को लेकर चुनावी जनसभा को संबोधित करने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन दोपहर 2:00 बजे दुद्धी तहसील मुख्यालय स्थित बीआरडी कॉलेज के खेल मैदान में उड़न खटोला उतरेगा l

इसके उपरांत मुख्यमंत्री अपने सरकारी वाहन पर सवार होकर डिग्री कॉलेज से जीआईसी के रास्ते टाउन क्लब रामलीला मैदान पर उनका काफिला चुनावी जनसभा में पहुंचेंगे और भाजपा प्रत्याशी श्रवण गोंड एवं लोकसभा के प्रत्याशी रिकी कोल के लिए क्षेत्र की जनता से वोट देने की मांग करेंगे l वही मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां पूर्ण हो चुका है lजगह-जगह पुलिस प्रशासन स्पेशल फ़ोर्स एवं उच्च अधिकारीगण तैनात कर दिए गए हैं l दोपहर 2:00 बजे मुख्यमंत्री का आगमन दुद्धी की सरजमीं पर हो जाएगा. लगभग एक घंटे का समबोधन व चुनावी जनसभा को मुख्यमंत्री के द्वारा संबोधित किया जाएगा l इसके उपरांत लगभग 3:00 उनका काफिला पुनः वाराणसी के लिए रवाना हो जाएगा, भाजपा दुद्धि मंडल अध्यक्ष सुमित सोनी ने कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उपस्थित होकर उनके उद्बोधन को सुनने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी से निवेदन किया हैl ज्यादा से ज्यादा लोग दुद्धी के टाउन क्लब रामलीला मैदान पर दोपहर 12:00 तक उपस्थित हो जाए क्योंकि कई अन्य दिग्गज नेता गण भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button