Sonbhadra:सड़क नहीं तो वोट नहीं बैनर लेकर रहवासियों ने किया प्रदर्शन, घर-घर चपका पोस्टर
सड़क नहीं तो वोट नहीं बैनर लेकर रहवासियों ने किया प्रदर्शन, घर-घर चपका पोस्ट
सोनभद्र नगर में सड़क को लेकर रहवासियों ने किया प्रदर्शन
सोनभद्र। जनपद की एक मात्र नगर पालिका क्षेत्र के विकास नगर के रहवासी आज भी खराब सड़क पर चलने को बेबस है। रहवासियों के लिए यह सड़क नासूर बन गई है। कई बार विरोध प्रदर्शन के बावजूद भी उच्चाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के सेहत पर कोई असर नहीं पड़ता देख स्थानीय लोगों ने हाथ में बैनर लेकर प्रदर्शन व नारेबाजी किया। कहा कि वोट का बहिष्कार किया जाएगा। पोस्टर पर लिखा था सड़क नहीं तो वोट नहीं, वहीं रहवासियों का कहना है कि अगर सड़क नहीं तो वोट नहीं दिया जाएगा। इस दौरान जागरूक लोगों ने पोस्टर घर-घर लगा लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि राजनैतिक दल के लोग इस वार्ड में वोट मांगने न आये। बता दें कि उक्त सड़क राबर्ट्सगंज तहसील के पीछे से होकर पुसौली मार्ग होकर हाइवे पर जाकर मिलती है। लेकिन वह बहुत ही क्षतिग्रस्त है, जिसकी स्थिति बहुत ही दयनीय है।
रहवासियों का कहना है कि चुनाव के समय नेता सड़क बनवाने वादा करते हैं, लेकिन चुनाव बीतने के बाद भूल जाते हैं। जिसको लेकर रहवासियों में आक्रोश व्याप्त है। जिसको लेकर सोमवार को हाथ में बैनर लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सुरेंद्र जायसवाल, राजीव कुशवाहा, अखिलेश कुमार, पीतांबर प्रताप सिंह, ऋषि जायसवाल, चिंता देवी, मनोरमा देवी, अरुण प्रताप सिंह, रूद्र प्रताप सिंह, आकाश मिश्रा, प्रिंस आदि रहे।