Crime:शौच के लिए निकले वृद्ध की कुंए में गिरने से मौत
Sonbhadra:म्योरपुर थाना के ग्राम पंचायत बलियरी में सोमवार की रात शौच के लिए निकले एक वृद्ध की कुंए में गिरने से मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस कुंए से वृद्ध के शव को बाहर निकलवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दियl प्राप्त जानकारी के अनुसार रामकिशन पुत्र रामकलाई(55 वर्षीय)सोमवार की रात घर से दो सौ मीटर दूर सीवान में शौच के लिए जा गए थे। रात में अंधेरा होने के कारण वे कुंए में गिर गए। जब राम किशन काफी देर बाद भी घर नहीं लौटे तब परिजनों को उनकी चिंता सताने लगी। परिजन उन्हें खोजते हुए सीवान में पहुंचे तो वे नहीं मिले। तब किसी ने कुंए में टार्च जला कर देखा तो एक व्यक्ति का शव उतराया हुआ था। परिजन मामला समझ गए। परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल म्योरपुर थाने की पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह ने ग्रामीणों की मदद से मृतक का शव कुंए से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। उन्होने बताया कि की मौत कुंए में गिरने से हुई है