Uncategorized
Crime: संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में शव मिला, जांच में जुटी पुलिस
सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के गुरदह के जंगल में शनिवार दोपहर एक व्यक्ति का शव मिलने से हडकंप मच गया है। गुरदह के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव के सूचना पर पहुंची चोपन पुलिस ने शव को शिनाख्त कर अपने कब्जे मे लेकर के पंचनामा कर अन्तपरिक्षण हेतू जिला चिकित्सालय भेज दिया। शव की शिनाख्त विक्रम पुत्र कयर उम्र लगभग 34-निवासी गुरदह,टोला अलउर,थाना चोपन के रूप मे हुई जो दो दिन पुर्व घर से निकला था वापस घर नही आने पर परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की जा रही थी।इसी दौरान शनिवार दोपहर चरवाहों द्वारा गांव के जंगल में शव देखे जाने से हडकंप मच गया। स्थानीय लोगो एव पुलिस द्वारा प्रथम दृश्यता से सर्पदंश से मौत होने की आशंका जताई जा रही है।चूकी जहा मृत शव पडा था था वहां सर्पों का बसेरा था जो लोगों द्वारा देखा भी गया है।